Priyanka Verma

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -- मेरी कमाई

मेरी कमाई


जब जब भी मेरी मां मुस्कुराई,
वो है मेरी सच्ची कमाई,
लाड़ दुलार और ममता से,
मैंने अपनी जिंदगी जो भरवाई,
वो है मेरी पहली कमाई,

मेरी पत्नी जब भी खिलखिलाई,
वो मेरी असली कमाई,
त्याग, समर्पण से जिसने,
सपनों सी सुंदर जिंदगी मेरी बनाई,
ये है मेरी असली कमाई,

मेरे आंगन में जब मेरी लाड़ली ने,
अपनी हसीं से मेरी दुनिया सजाई,
जो है मेरी आंखों का तारा,
सारी खुशियां मेरे घर आईं
ये है मेरी सारी कमाई।।


प्रियंका वर्मा
12/5/22



   28
18 Comments

Priyanka Verma

14-May-2022 07:01 PM

Thank you all my dear friends 🙏💐😊

Reply

Seema Priyadarshini sahay

14-May-2022 06:43 PM

👌👌

Reply

Haaya meer

13-May-2022 10:04 PM

Amazing

Reply